Saturday, June 11, 2011

BPSC PT Result 2011

According to the sources the result of the BPSC PT 2011 is now expected to announce either on 18th or 20th of June. It was said by the Chairman of BPSC in a recent meeting.


Friday, June 10, 2011

Teachers' Eligibility Test (TET) Bihar application form available from 1st July

The application forms for Teachers' Eligibility Test (TET), will be available from 1st of July.It has been decided in a meeting held on Thursday,09 June in Patna.
Please have a look on the news published in a daily news paper.

 पटना,जागरण ब्यूरो
प्राथमिक विद्यालयों में नियोजन के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के फार्म एक जुलाई से 14 जुलाई तक जिलों एवं अनुमंडल स्तर पर केंद्रों पर उपलब्ध होंगे। भली-भांति भरे गये आवेदन पत्र उसी केंद्र पर स्वीकार किये जायेंगे जहां से आवेदन फार्म खरीदे गये थे। फार्म जमा हो जाने के बाद परीक्षा की तिथि के संबंध में फैसला किया जायेगा। एनसीईआरटी में विभाग से सभी भरे आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए 6 अगस्त की तिथि मुकर्रर की गई है।
जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ), क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशकों (आरडीडीई),व जिला शिक्षा अधीक्षकों (डीएसई) की गुरुवार को यहां हुई बैठक में टीईटी के नये शेडयूल पर विस्तार से चर्चा हुई और उसे औपबंधिक रूप से स्वीकार किया गया। इस मौके पर मौजूद मानव संसाधन विकास मंत्री पी.के.शाही ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शेडयूल का सही तरीके से अनुपालन करें ताकि अभ्यर्थियों को किसी किस्म की परेशानी का सामना न करना पड़े। पर्याप्त संख्या में केंद्र बनाये जाएं तथा वहां कई काउंटर हों।
बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए प्राथमिक उपनिदेशक आर.एस.सिंह ने बताया कि फार्म घट जाने के चलते बिक्री पर रोक लगाई गई थी। बहरहाल 35 लाख आवेदन पत्र छापने का काम चल रहा है तथा उनकी बिक्री व जमा करने के संदर्भ में । 1 जुलाई से 14 जुलाई आवेदन पत्रों की बिक्री व 19 जुलाई से 30 जुलाई तक जमा करने के संबंध में 25 जून तक इश्तेहार निकाल दिये जायेंगे। फार्म जमा होने के बाद परीक्षा की तारीख तय की जायेगी। वहीं एससीईआरटी के निदेशक हसन वारिस ने बताया कि विभाग से प्रदेश भर के आवेदन 6 अगस्त तक एससीईआरटी को उपलब्ध कराने को कहा गया है।
श्री सिंह ने बताया कि सामान्य कोटि व आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रंग के फार्म रहेंगे ताकि उन्हें छांटने में सहूलियत हो। यदि आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों के फार्म पर सामान्य कोटि के लोगों ने आवेदन किया तो उनका आवेदन रद कर दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 20-21 जून को प्रस्तावित अधिकारियों की बैठक में प्रखंड स्तर पर भी आवेदन पत्र उपलब्ध कराने की संभावना पर विचार किया जायेगा।

Saturday, June 4, 2011

Teachers' Eligibility Test (TET) Bihar application form

The application forms for Teachers' Eligibility Test (TET),Bihar could be possibly available for sale from next month(July).Now Government has given responsibility to DEO & DSE to handle the process.A meeting is scheduled on 9th of June to decide on the whole process.